MP News : उज्जैन में बाबा महाकाल की भव्य राजसी सवारी, छह स्वरूपों में दर्शन, CM मोहन यादव हुए शामिल

MP News : उज्जैन : मध्य प्रदेश के पवित्र नगरी उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर की षष्ठम राजसी सवारी आज पूरे धूमधाम के साथ निकली। भगवान महाकाल ने छह विभिन्न स्वरूपों में अपने भक्तों को दर्शन दिए और नगर भ्रमण कर अपनी प्रजा का हाल जाना। इस भव्य सवारी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई।
MP News : हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा, शस्त्रबल ने दी सलामी
बाबा महाकाल की रजत पालकी पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिसने सवारी को और भी आकर्षक बनाया। सवारी में 70 भजन मंडलियों और चार जनजातीय दलों ने हिस्सा लिया, जो भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम प्रस्तुत करते रहे। महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर शस्त्रबल की टुकड़ी ने बाबा को सलामी दी, जिससे राजसी सवारी की शोभा और बढ़ गई।
MP News : विस्तारित मार्ग, लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
इस बार सवारी का मार्ग पहले से अधिक विस्तारित किया गया, जिसके कारण लाखों श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सवारी के दौरान भक्तों का उत्साह चरम पर था, और उज्जैन की सड़कें भक्ति रस में डूब गईं।
MP News : मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया की सहभागिता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सवारी में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिंधिया स्टेट की ओर से गोपाल मंदिर पर बाबा महाकाल की पालकी का पूजन किया, जो इस सवारी की परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा।
MP News : उज्जैन में भक्ति का अनुपम माहौल
यह राजसी सवारी उज्जैन की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान का प्रतीक है। बाबा महाकाल की सवारी ने न केवल स्थानीय भक्तों, बल्कि देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को भी आनंदित किया। इस आयोजन ने एक बार फिर उज्जैन को भक्ति और आस्था का केंद्र बनाया।