MP News : नीमच में ड्रग्स तस्करी का खुलासा, CBN ने एंबुलेंस से 1.609 किलो मेफेड्रोन किया जब्त, 3 गिरफ्तार

MP News : नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) ने एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस के जरिए ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में 1.609 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) जब्त किया गया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई नीमच-रतलाम बायपास रोड पर पदमावती फ्यूल्स के पास की गई, जहां CBN ने एक एंबुलेंस को रोका, जिसका इस्तेमाल तस्कर गुजरात तक ड्रग्स पहुंचाने के लिए कर रहे थे।
MP News : गुप्त सूचना पर CBN की कार्रवाई
CBN को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर एक एंबुलेंस का उपयोग कर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर CBN की टीम ने नीमच-रतलाम बायपास पर निगरानी बढ़ाई और संदिग्ध एंबुलेंस को रोक लिया। एंबुलेंस में सवार तीन लोगों ने दावा किया कि वे एक मरीज को अहमदाबाद ले जा रहे हैं और इसके समर्थन में दस्तावेज भी पेश किए। हालांकि, जांच में कई खामियां सामने आईं।
MP News : तस्करों का धोखा उजागर
CBN अधिकारियों ने जांच और वैज्ञानिक व मनोवैज्ञानिक पूछताछ तकनीकों का उपयोग किया। जांच में पाया गया कि एंबुलेंस में मौजूद मरीज, जिसे तस्करों ने क्षय रोग (टीबी) का मरीज बताया, वास्तव में एक नकली मरीज था। मरीज की हालत एंबुलेंस से ले जाने लायक नहीं थी, और उसके साथ कोई परिवारजन मौजूद नहीं था। पूछताछ में तस्करों ने अंततः अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
MP News : एंबुलेंस से बरामद हुआ मेफेड्रोन
एंबुलेंस की तलाशी के दौरान 1.609 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया गया। CBN ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, 1985 के तहत ड्रग्स और एंबुलेंस को जब्त कर लिया। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।