SIR Bihar: बिहार में 65 लाख वोटरों की सूची जारी, इस लिंक से ढूंढ़े अपना विवरण

SIR Bihar: नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद हटाए गए 65 लाख वोटरों की सूची सार्वजनिक कर दी है। 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट में इन नामों की अनुपस्थिति के कारण विपक्षी दल वोट चोरी का आरोप लगा रहे थे। रविवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर यात्रा शुरू की थी। उसी दिन दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ने संवाददाता सम्मेलन में इन आरोपों को खारिज किया था। अगले दिन सुबह आयोग ने सभी 65 लाख वोटरों की सूची जारी कर दी।
SIR Bihar: यह सूची बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html पर उपलब्ध है। विपक्ष के हंगामे के बाद आयोग ने यह कदम उठाया। अब दावा-आपत्ति की प्रक्रिया के तहत देखना होगा कि कितने लोग सूची में अपने नाम की आपत्ति दर्ज कराते हैं। यह प्रक्रिया सूची जारी होने से पहले से चल रही है।