Breaking News
:

ICC ODIs Ranking : ICC वनडे रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को झटका, विराट-रोहित टॉप-10 से बाहर, शुभमन गिल बरकरार

ICC ODIs Ranking

ICC ODIs Ranking : नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप-10 से बाहर हो गए हैं, जबकि शुभमन गिल पहले स्थान पर बने हुए हैं। यह बदलाव बुधवार, 20 अगस्त 2025 को जारी की गई अपडेटेड रैंकिंग में सामने आया है, जिसने क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा छेड़ दी है।


ICC ODIs Ranking : विराट-रोहित का टॉप-10 से बाहर


होना पिछले सप्ताह रोहित शर्मा दूसरे और विराट कोहली चौथे स्थान पर थे, लेकिन नई रैंकिंग में दोनों टॉप-10 से बाहर हो गए। रोहित, जिनके पास 756 रेटिंग अंक थे, और कोहली, जिनके 736 अंक थे, अब सूची से गायब हैं। हालांकि, दोनों अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने की बात कह चुके हैं। रोहित ने 2025 में 8 वनडे मैच खेले, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की कप्तानी की, जबकि कोहली ने 7 मैचों में योगदान दिया। फिर भी, उनके प्रदर्शन में कमी या रैंकिंग नियमों के चलते यह बदलाव हुआ है।


ICC ODIs Ranking : शुभमन गिल की मजबूत स्थिति


शुभमन गिल ने 784 रेटिंग अंक के साथ नंबर एक का स्थान बरकरार रखा है। उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 847 है, जो 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में हासिल की थी। वहीं, पाकिस्तान के बाबर आजम 739 अंक के साथ दूसरे, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 720 अंक के साथ तीसरे और श्रीलंका के चरिथ असलंका 719 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं।


ICC ODIs Ranking : रैंकिंग में बदलाव


नई रैंकिंग में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने निर्णायक मैच में नाबाद शतक जड़कर दो पायदान की छलांग लगाई और 699 अंक के साथ सातवें स्थान पर पहुंचे। शीर्ष 10 में यह एकमात्र उल्लेखनीय बदलाव है। अन्य भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर 704 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं, लेकिन विराट और रोहित का बाहर होना चर्चा का विषय बना हुआ है।


ICC ODIs Ranking : गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग


गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट लेकर दो पायदान की छलांग लगाई और 687 अंक के साथ नंबर एक बने। श्रीलंका के महेश दीक्षित और भारत के कुलदीप यादव क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर खिसक गए, जबकि रवींद्र जडेजा नौवें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई 296 अंक के साथ शीर्ष पर हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us