Breaking News
:

Team India: इस भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में झटके 95 विकेट

Team India

Team India: मुंबई: 37 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर गौहर सुल्ताना ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत का शीर्ष स्तर पर प्रतिनिधित्व करना उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा। सुल्ताना ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और भारत के लिए 50 वनडे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2014 में था।


Team India: हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट में सक्रिय रहीं और 2024 व 2025 में महिला प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स के लिए खेलीं। इंस्टाग्राम पर संन्यास की घोषणा करते हुए सुल्ताना ने लिखा, "विश्व कप और विभिन्न दौरों में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा। इसने मेरे कौशल और जज्बे को परखा।" उन्होंने वनडे में 19.39 की औसत से 66 विकेट और टी20 में 26.27 की औसत से 29 विकेट लिए।


Team India: सुल्ताना ने 2009 और 2013 के वनडे विश्व कप में 12 विकेट लिए और 2009 से 2014 तक तीन टी20 विश्व कप में सात विकेट हासिल किए। वर्तमान में वह बीसीसीआई की लेवल दो कोच हैं।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us