CG News : मेकाहारा अस्पताल का कायाकल्प, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल की बैठक में 700 बेड के आधुनिक अस्पताल पर चर्चा

CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नया रायपुर के मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और राज्य की निर्माण एजेंसियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति अस्पताल (मेकाहारा) के नवीनीकरण, नए निर्माण कार्यों और 700 बेड के एकीकृत अस्पताल के निर्माण पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
CG News : आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर कदम स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बैठक में क्षेत्रीय कैंसर संस्थान, चिकित्सा छात्रों के लिए हॉस्टल और सिकलसेल संस्थान के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, इन परियोजनाओं के पूरा होने से छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम मिलेगा और मरीजों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त, अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम के निर्माण और उन्नयन कार्यों पर भी चर्चा की गई, ताकि सुरक्षा मानकों को और सुदृढ़ किया जा सके।
CG News : सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन पर जोर मंत्री जायसवाल ने अधिकारियों को सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारा लक्ष्य मेकाहारा अस्पताल को आधुनिक और सुरक्षित स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्थापित करना है। यह अस्पताल न केवल रायपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का एक मजबूत आधार बनेगा।
CG News : बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिखा राजपूत, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन (सीजीएमएससी) के प्रबंध संचालक रितेश अग्रवाल, रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर परियोजनाओं की प्रगति और कार्यान्वयन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।