Rajasthan News: मोदी सरकार का ‘राजस्थान’ को बड़ा तोहफा, कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को मंजूरी

Rajasthan News: जयपुर: केंद्र सरकार की कैबिनेट ने राजस्थान के कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दे दी है, जिससे हाड़ौती क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 1507 करोड़ रुपये है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है, और निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को आश्वासन दिया कि टेंडर प्रक्रिया तीन महीनों में पूरी होगी।
Rajasthan News: यह एयरपोर्ट 20,000 वर्गमीटर में आधुनिक टर्मिनल भवन के साथ बनेगा, जो 1000 पीक ऑवर यात्रियों को संभाल सकेगा। 3200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे होगा, साथ ही ए-321 विमानों के लिए 7 एप्रन बे बनाए जाएंगे। 850 करोड़ रुपये के टेंडर पहले ही जारी हो चुके हैं। शंभूपुरा में हाई टेंशन लाइन की बाधा भी हल हो गई है।
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट कोटा-बूंदी के व्यापार, पर्यटन और कोचिंग उद्योग को बढ़ावा देगा, साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक विकास और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।