Chaitanya Baghel: भूपेश बघेल ने बेटे चैतन्य से की मुलाक़ात, परिवार सहित ईडी ऑफिस पहुंचे पूर्व सीएम

Chaitanya Baghel: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद ईडी की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से आज गुरुवार को उनके पिता और परिवार ने मुलाक़ात की। रायपुर के सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ उनकी पत्नी, चैतन्य की पत्नी, बेटियां और नाती भी मौजूद रहे।
Chaitanya Baghel: बता दें कि बीते सोमवार को चैतन्य की 14 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। जहां सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था। इसके बाद ईडी ने चैतन्य की कस्टोडियल रिमांड की मांग की। 19 अगस्त को विशेष अदालत ने ईडी की अर्जी मंज़ूर कर चैतन्य को 23 अगस्त तक ईडी रिमांड पर भेज दिया।