Jharkhand News : बीसीसीएल की जर्जर इमारत ढहने से तीन की मौत, बारिश से बचने गए थे बच्चे

- Rohit banchhor
- 11 Sep, 2025
हादसे का कारण भारी बारिश बताया जा रहा है, जिससे बचने के लिए लोग इस जर्जर इमारत में शरण लेने गए थे।
Jharkhand News : धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में देर शाम एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, जिसमें बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के लोदना 8 नंबर क्षेत्र में एक खाली और जर्जर आवास अचानक ढह गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे और एक वयस्क शामिल हैं। हादसे का कारण भारी बारिश बताया जा रहा है, जिससे बचने के लिए लोग इस जर्जर इमारत में शरण लेने गए थे।
जानकारी के अनुसार, लोदना 8 नंबर क्षेत्र में बच्चे बीसीसीएल के खाली पड़े जर्जर आवास के पास खेल रहे थे। अचानक शुरू हुई तेज बारिश से बचने के लिए नौ लोग, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे, इस आवास के अंदर चले गए। इसी दौरान तेज आवाज के साथ इमारत का छज्जा और छत ढह गई, जिसके मलबे में सभी दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और जेसीबी मशीन की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकाला।
हादसे में मृतकों की पहचान लोदना 4 निवासी गोपाल मिस्त्री (30 वर्ष), उनकी भांजी सुषमा कुमारी (12 वर्ष) और बीसीसीएल कर्मी करमु पासवान के पुत्र चिराग कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है। घायलों में शंभू पासी, आर्यन कुमार, आकिब अंसारी, सचिन यादव, अभी कुमार, और बंटी कुमार शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य में जेसीबी की मदद से मलबे से लोगों को निकाला गया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को पहले झरिया के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत को देखते हुए उन्हे रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।