Crime News : ‘वेज’ की जगह ‘नॉनवेज’ परोसी गई तो भड़क गए ग्राहक, होटल संचालक को गोलियों से भूना
- Rohit banchhor
- 19 Oct, 2025
वहीं पुलिस ने देर रात से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
Crime News : रांची। झारखंड की राजधानी में एक मामूली सी गलती ने खूनखराबे का रूप ले लिया। कांके-पिठोरिया रोड स्थित “सेफ चौपाटी” रेस्टोरेंट में ‘वेज बिरयानी’ की जगह ‘नॉनवेज बिरयानी’ परोसने पर चार युवकों ने होटल संचालक विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं पुलिस ने देर रात से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात चार युवक कार से रेस्टोरेंट पहुंचे और वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया। होटल स्टाफ की गलती से प्लेट में नॉनवेज बिरयानी परोस दी गई। स्वाद चखते ही युवक भड़क उठे और बहस करने लगे। इसी दौरान उनमें से एक युवक ने कमर से पिस्तौल निकाली और होटल संचालक विजय कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। विजय कुमार लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़े।
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद सभी चार आरोपी अपनी कार से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर और कांके थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और शहर के सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह भी जांच की जा रही है कि क्या मामला केवल “वेज-नॉनवेज विवाद” का था या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश छिपी हुई है। फिलहाल, हत्या में प्रयुक्त हथियार और कार की पहचान करने के लिए तकनीकी टीम काम में जुटी हुई है।

