Jharkhand : झारखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, ओरसा घाटी में बस पलटी; 5 की मौत
Jharkhand : लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। महुआडांड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरसा घाटी में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक 5 महिलाओं की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य यात्रियों के घायल होने की सूचना है। आशंका जताई जा रही है कि बस के नीचे अभी भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। एंबुलेंस को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और घायलों को बड़ी संख्या में महुआडांड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अस्पताल पूरी तरह घायलों से भर गया है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 80 यात्री सवार थे, जो छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोध फॉल जा रहे थे। ओरसा घाटी के पास अचानक बस पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद स्थानीय स्तर पर कई निजी क्लीनिकों के चिकित्सक भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों के इलाज में सरकारी डॉक्टरों की मदद की।
जानकारी के अनुसार यह बस ज्ञान गंगा हाई स्कूल, बलरामपुर की स्कूल बस थी। प्रशासन द्वारा राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है और मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश की जा रही है।

