Breaking News
:

Rohan Bopanna Retirement: भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने लिया प्रोफेशनल टेनिस संन्यास, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Rohan Bopanna Retires from Tennis

बोपन्ना ने भारत को कई ऐतिहासिक जीतें दिलाईं और डबल्स में अपनी बेहतरीन सर्विस से विश्वभर में नाम कमाया।

Rohan Bopanna Retires from Tennis : नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने शनिवार को पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की। इसके साथ ही उनके दो दशक से अधिक लंबे शानदार करियर का समापन हो गया। बोपन्ना ने भारत को कई ऐतिहासिक जीतें दिलाईं और डबल्स में अपनी बेहतरीन सर्विस से विश्वभर में नाम कमाया।


भावुक करने वाला पोस्ट किया शेयर-

रोहन बोपन्ना ने इंस्टाग्राम स्टोर पर संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, अलविदा… पर अंत नहीं। आप किसी ऐसी चीज को कैसे अलविदा कहेंगे, जिसने आपके जीवन को एक अर्थ दिया? हालांकि, टूर पर 20 अविस्मरणीय वर्षों के बाद, अब समय आ गया है। मैं आधिकारिक तौर पर अपना संन्यास ले रहा हूं।


बता दें कि यूएस ओपन के फाइनल के अलावा, बोपन्ना तीन और ग्रैंड स्लैम के फाइनल में भी पहुंचे। उन्होंने 2012 और 2015 में महेश भूपति और फ्लोरिन मर्जिया के साथ साल के अंत में हुए एटीपी फाइनल्स के फाइनल मुकाबले में भी हिस्सा लिया था। साल 2017 में फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल जीतने वाले 45 वर्षीय बोपन्ना ने कई डेविस कप मुकाबलों और ओलंपिक खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया।


43 वर्ष की आयु में उन्होंने विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल की। पुरुष युगल के अलावा, बोपन्ना ने 2017 में फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल भी जीता। रोहन बोपन्ना आखिरी बार पेरिस मास्टर्स 1000 में खेले थे, जहां उन्होंने एलेक्जेंडर बुब्लिक के साथ मिलकर खेला था।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us