Rajasthan News: कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार का फैसला, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी, पेंशन और मेडिकल फीस में संशोधन

Rajasthan News: जयपुर : भजनलाल शर्मा सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की मंजूरी दी गई है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महाराणा प्रताप के नाम पर स्थापित होने वाली यह यूनिवर्सिटी खेल क्षेत्र में विशेष प्रोत्साहन प्रदान करेगी। इसके अलावा, सिविल सेवा नियमों, पर्यटन सेवा नियमों में संशोधन और पारिवारिक पेंशन की सीमा बढ़ाने जैसे कई बदलाव भी स्वीकृत किए गए हैं।
Rajasthan News: सेवा नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव
कैबिनेट ने सिविल सेवा नियमों में संशोधन को मंजूरी दी है। अब कर्मचारी की मृत्यु के बाद माता-पिता को 50 प्रतिशत पेंशन मिलेगी, जबकि पहले यह 30 प्रतिशत था। नियम 62(3) को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही, मानसिक रूप से विकलांग या निशक्त बच्चों को शादी के बाद भी पारिवारिक पेंशन का लाभ मिलेगा। वर्तमान में शादी के बाद यह प्रावधान नहीं था। पेंशन की अधिकतम सीमा को 8,550 रुपये से बढ़ाकर 13,750 रुपये कर दिया गया है।
Rajasthan News: मेडिकल कॉलेजों की फीस संरचना में संशोधन
मेडिकल कॉलेजों के एनआरआई और मैनेजमेंट कोटे की फीस में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले एनआरआई कोटे की फीस 31 लाख रुपये और मैनेजमेंट कोटे की 9 लाख रुपये थी, जिसमें प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत की वृद्धि का प्रावधान था। अब एनआरआई कोटे की फीस मैनेजमेंट कोटे की ढाई गुना होगी, जिससे एनआरआई फीस 24 लाख रुपये से कम रह जाएगी। 35 प्रतिशत मैनेजमेंट और 15 प्रतिशत एनआरआई कोटा निर्धारित है।
Rajasthan News: पर्यटन सेवा नियमों में संशोधन
राजस्थान पर्यटन सेवा नियमों में भी बदलाव किया गया है। अब चौथा पदोन्नति का अवसर मिलेगा और वरिष्ठ निदेशक को पदोन्नति प्राप्त हो सकेगी। मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि ये बदलाव सेवा क्षेत्र में कर्मचारियों के हित में हैं।
Rajasthan News: ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति और पीएम का दौरा
मंत्री ने ऊर्जा क्षेत्र में सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि राजस्थान को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने का संकल्प लिया गया है। इसके अलावा, 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा का दौरा करेंगे, जो राज्य के लिए गौरव का क्षण होगा।