Raipur City Breaking : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौके पर मौत

Raipur City Breaking : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में कक्षा 10वीं के एक छात्र की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान प्रभात साहू (16 वर्ष) के रूप में हुई है। इस हादसे ने स्कूल और आसपास के इलाके में सनसनी फैला दी है।
Raipur City Breaking : जानकारी के अनुसार, यह दुखद घटना बुधवार दोपहर की है, जब प्रभात साहू स्कूल के ग्राउंड में गेम्स परेड के दौरान खेल रहा था। अचानक मौसम ने करवट ली और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से प्रभात तुरंत जमीन पर गिर पड़ा। हादसे के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस और प्रभात के परिजनों को सूचित किया।
Raipur City Breaking : प्रभात को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना ने प्रभात के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।