MP News : इंदौर में दर्दनाक हादसा, बारिश में दीवार गिरने से 3 लोगों की दबकर मौत

MP News : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें हल्की बारिश के दौरान दीवार गिरने से तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई। यह घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिव सिटी के नजदीक हुई।
MP News : निर्माणाधीन कॉलोनी में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा एक प्राइवेट कॉलोनाइजर द्वारा बनाई जा रही कॉलोनी के पास हुआ। कॉलोनी के निर्माण के लिए बनाई गई एक दीवार अचानक ढह गई। बताया जा रहा है कि शहर में हल्की बारिश के कारण दीवार की नींव कमजोर हो गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। दीवार के मलबे में तीन लोग दब गए।
MP News : कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए शव
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। कड़ी मेहनत के बाद मलबे से तीनों लोगों के शव निकाले गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।