Breaking News
:

CM Vishnudev Sai Japan visit: टोकियो में JETRO के प्रतिनिधियों से सीएम विष्णुदेव साय ने की मुलाकत, छत्तीसगढ़ में आईटी से लेकर ऑटोमोबाइल तक बड़े निवेश की तैयारी

CM Vishnudev Sai Japan visit: टोकियो/रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों नौ दिवसीय जापान दौरे पर हैं। जहां वे प्रदेश में विदेशी निवेश को लेकर लगातार अहम बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। टोक्यो में उन्होंने

CM Vishnudev Sai Japan visit: टोकियो/रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों नौ दिवसीय जापान दौरे पर हैं। जहां वे प्रदेश में विदेशी निवेश को लेकर लगातार अहम बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। टोक्यो में उन्होंने जापानी सरकारी संस्थान जेईटीआरओ (JETRO) के वरिष्ठ अधिकारियों नाकाजो काज़ुया, एंडो युजी और हारा हारुनोबू से मुलाकात की। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने आईटी, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।


CM Vishnudev Sai Japan visit: मुख्यमंत्री ने JETRO को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया और प्रदेश की नई औद्योगिक नीति, संसाधनों और युवाओं की क्षमता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य तेजी से विकसित हो रहा है और यहां निवेश के लिए बेहतर माहौल तैयार है। यह मुख्यमंत्री का पहला जापान दौरा है और इसकी शुरुआत उन्होंने जापान की दिग्गज आईटी व टेलीकॉम कंपनी NTT के अधिकारियों से बैठक से की। इस बैठक के जरिए प्रदेश में डिजिटल नेटवर्किंग हब और डेटा सेंटर स्थापित करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।


CM Vishnudev Sai Japan visit: बता दें कि मुख्यमंत्री 24 अगस्त को वे ओसाका एक्सपो-2025 के आयोजन स्थल का दौरा करेंगे, जहां छत्तीसगढ़ की अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग को लेकर रणनीति पर बात होगी। इससे राज्य की सांस्कृतिक और औद्योगिक पहचान को वैश्विक मंच मिलेगा। 23 अगस्त को मुख्यमंत्री जापान में बसे प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के जरिये वे उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे और राज्य की नई उद्योग नीति से अवगत कराएंगे।


CM Vishnudev Sai Japan visit: 28 अगस्त को दक्षिण कोरिया पहुंचेंगे मुख्यमंत्री


इसके बाद 28 अगस्त को मुख्यमंत्री दक्षिण कोरिया पहुंचेंगे, जहां कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के प्रतिनिधियों से उनकी बैठक प्रस्तावित है। KITA हजारों कोरियन कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है और इस चर्चा से टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और मशीनरी सेक्टर में बड़े निवेश की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्यमंत्री हुंडई मोटर स्टूडियो का दौरा भी करेंगे। माना जा रहा है कि इस साझेदारी से छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिक व्हीकल हब के रूप में उभर सकता है।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us