UP Accident : अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

UP Accident : एटा। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शनिवार को एटा जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। अवागढ़ थाना क्षेत्र के चुरथरा स्वास्थ्य केंद्र के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, टैक्सी में चार लोग सवार होकर टूंडला से एटा की ओर जा रहे थे। हादसा शनिवार सुबह चुरथरा स्वास्थ्य केंद्र के सामने हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने टैक्सी को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दो सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अजय 25 वर्ष, निवासी दौतैली, जनपद कासगंज और सहवीर 40 वर्ष, निवासी गुलालपुर, जनपद एटा के रूप में हुई। अजय दिल्ली में टैक्सी चालक था और आगरा से बुकिंग पूरी कर राखी बंधवाने अपने घर जा रहा था।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया। अवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने तुरंत पहुंचकर कार में फंसे दो घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। घायलों में आराम सिंह को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया, जबकि अतर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।