Uttarakhand News: कोटाबाग में चार घंटे मलबे में दबा रहा युवक, दोस्तों ने नंगे हाथों से मिट्टी हटाकर बचाई जान

Uttarakhand News: नैनीताल: कोटाबाग में शनिवार को सिंचाई नहर के निर्माण कार्य के दौरान अचानक मलबा गिरने से दो युवा मजदूर, 18 वर्षीय विशेष और गौरव सिंह, मिट्टी और पत्थरों के नीचे दब गए। चार मजदूरों में से दो सुरक्षित निकल आए, लेकिन विशेष और गौरव मलबे में फंस गए। उनके साथी मजदूरों और ग्रामीणों ने हार नहीं मानी और चार घंटे तक कठिन परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
Uttarakhand News: बारिश और लगातार गिरते मलबे ने बचाव कार्य को जोखिम भरा बना दिया। फिर भी, ग्रामीणों ने बेलचे और नंगे हाथों से मिट्टी हटाकर गौरव का सिर बाहर निकाला, जिससे उनकी सांसें चलती रहीं। सामूहिक प्रयासों से दोनों मजदूरों को जिंदा निकाल लिया गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। ग्रामीणों और मजदूरों के साहस और इंसानियत की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। यह घटना हिम्मत और एकजुटता की मिसाल है।