MP News : भोपाल में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, 92 करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद, 7 गिरफ्तार

MP News : भोपाल। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सूरत और मुंबई पुलिस के सहयोग से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अवैध मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। 'ऑपरेशन क्रिस्टल ब्रेक' के तहत भोपाल के जगदीशपुर (पूर्व में इस्लामनगर) में छापेमारी कर 61.2 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की गई, जिसकी कीमत 92 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक विदेशी सरगना से जुड़ा मुख्य संचालक भी शामिल है। डीआरआई ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में एक साथ छापेमारी कर इस ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश किया।
MP News : भोपाल में चल रही थी गुप्त फैक्ट्री
डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि भोपाल के जगदीशपुर में एक अवैध फैक्ट्री में मेफेड्रोन का निर्माण हो रहा है। 16 अगस्त को डीआरआई, सूरत और मुंबई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस फैक्ट्री पर छापा मारा गया। छापेमारी में 61.2 किलोग्राम मेफेड्रोन (लिक्विड रूप में) और 541.53 किलोग्राम कच्चा माल, जिसमें मेथिलीन डाइक्लोराइड, एसीटोन, मोनोमेथिलमाइन (एमएमए), हाइड्रोक्लोरिक एसिड (एचसीएल) और 2-ब्रोमो शामिल हैं, को प्रोसेसिंग मशीनों सहित जब्त किया गया। इस नेटवर्क के सात प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक को उत्तर प्रदेश के बस्ती से और तीन को मुंबई से पकड़ा गया। सूरत से भी एक आरोपी गिरफ्तार हुआ।
MP News : विदेशी सरगना के इशारे पर चल रहा था नेटवर्क
जांच में खुलासा हुआ कि यह ड्रग्स नेटवर्क एक विदेशी सरगना के निर्देश पर संचालित हो रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल एक मुख्य संचालक भोपाल में ड्रग्स निर्माण की देखरेख कर रहा था, जबकि एक अन्य आरोपी बस्ती से पूर्वांचल और नेपाल तक ड्रग्स की सप्लाई का काम संभाल रहा था। कच्चा माल ठाणे के भिवंडी से भोपाल भेजा जाता था। इसके अलावा, सूरत और मुंबई से हवाला के जरिए भोपाल में धन का हस्तांतरण हो रहा था।
MP News : मेफेड्रोन: समाज के लिए घातक नशीला पदार्थ
मेफेड्रोन, जिसे 'म्याऊं-म्याऊं' के नाम से भी जाना जाता है, एक खतरनाक मनोविकार नाशक पदार्थ है, जो एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत प्रतिबंधित है। यह कोकीन और एम्फैटेमिन जैसे नशीले पदार्थों के समान प्रभाव पैदा करता है, लेकिन इसकी कीमत कम होने के कारण यह युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। डीआरआई के मुताबिक, यह पिछले एक साल में देश में ध्वस्त की गई छठी गुप्त मेफेड्रोन फैक्ट्री है।
MP News : पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि 6 अक्टूबर 2024 को दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और गुजरात एटीएस ने भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र में बगरोदा की एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 1,814 करोड़ रुपये कीमत की 900 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद की थी। उस कार्रवाई में भोपाल के अमित चतुर्वेदी, नागपुर के शान्याल बाने और मंदसौर के हरीश आंजना सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान 60 लाख रुपये का कच्चा माल भी जब्त किया गया था।
MP News : डीआरआई की सख्ती, नेटवर्क ध्वस्त करने की कवायद
डीआरआई ने इस ड्रग्स नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में समन्वित कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में नेटवर्क के अन्य ठिकानों और विदेशी सरगना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। डीआरआई ने साफ किया कि इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।