UP News : विस्फोटक पदार्थ बनाते समय भीषण धमाका, घर की छत और दीवारें उड़ीं, पत्नी की मौत पति घायल

- Rohit banchhor
- 24 Aug, 2025
धमाके की तीव्रता इतनी थी कि घर की छत और दीवारें हवा में उड़ गईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
UP News : फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बारह मील जमरावा मोड़ पर रविवार को एक भीषण धमाके ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। विस्फोटक पदार्थ बनाते समय हुए इस हादसे में एक दंपत्ति बुरी तरह झुलस गया, जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि घर की छत और दीवारें हवा में उड़ गईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज सुबह करीब 11.30 बजे हुआ। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमरावा गांव में वीरेंद्र पासवान 47 वर्ष और उनकी पत्नी विमला 40 वर्ष अपने घर में पटाखा निर्माण का कार्य कर रहे थे। वीरेंद्र के पास पटाखा बनाने का वैध लाइसेंस था और वह घर में ही विस्फोटक सामग्री के साथ काम करता था। इसी दौरान अचानक आग लगने से भीषण विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास का पूरा इलाका गूंज उठा, और घर की छत और दीवारें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं। केवल कुछ ईंटें और मलबा ही घटनास्थल पर बचा।
इस हादसे में विमला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घायल वीरेंद्र को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। विमला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाना पुलिस, सीओ सिटी, और सीएमओ राजीव नयन गिरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वीरेंद्र पासवान के पास पटाखा निर्माण का सरकारी लाइसेंस था। फिर भी, यह जांच का विषय है कि हादसा कैसे हुआ।