Bihar News : अवैध शराब से लदी स्कॉर्पियो गड्ढे में गिरी, बोतल लूटने ग्रामीणों में मची होड़, देखें वीडियो

Bihar News : सीवान। बिहार के सीवान जिले में एक अवैध शराब से लदी स्कॉर्पियो के हादसे ने लूट का रूप धारण कर लिया, जब ग्रामीणों ने मौके का फायदा उठाकर बोतलों पर टूट पड़े। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकड़ी गांव के पास पानी से भरे गड्ढे में गिरी वाहन से निकली शराब की बोतलों को लूटने के लिए लोगों में जबरदस्त होड़ मच गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि यूपी से सीवान की ओर आ रही स्कॉर्पियो में अवैध शराब लदी हुई थी। रास्ते में पुलिस वाहन को देखते ही चालक घबरा गया और हड़बड़ाहट में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में गिर गई। जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों को हादसे की खबर लगते ही भीड़ जमा हो गए। गाड़ी में शराब की पेटियां देखकर अफरा-तफरी मच गई, और देखते ही देखते लोग बोतलें लूटने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोग तो इतने उत्साहित थे कि एक-दूसरे से धक्का-मुक्की भी कर रहे थे।
सिवान में शराब लूटने के लिए मची होड़, शराब लदी स्कॉर्पियो गड्डे में पलटी, लोगों ने चंद मिनट में लुट लिया शराब
गज़ब लूट है #Bihar Source- सिवान के संवाददाता ने ये वायरल वीडियो भेजा है pic.twitter.com/DX1y1RmGZY
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीण गड्ढे के आसपास इकट्ठा होकर शराब की बोतलें निकाल रहे हैं और भाग रहे हैं। इस दौरान कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, जिससे लूटपाट और आसान हो गई। बाद में सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने क्रेन की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला, लेकिन तब तक अधिकांश शराब लूट ली जा चुकी थी। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले में अवैध शराब तस्करी और लूट के आरोप दर्ज किए गए हैं।