Raja Raghuvanshi murder case: सोनम रघुवंशी ने दायर की जमानत याचिका, इस दिन होगी सुनवाई

Raja Raghuvanshi murder case: शिलांग: मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी ने जमानत याचिका दायर की है। सोहरा उप-मंडल के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने याचिका पर सुनवाई के लिए 17 सितंबर 2025 की तारीख तय की है। अतिरिक्त लोक अभियोजक तुषार चंद्रा ने बताया कि याचिका शुक्रवार को दायर की गई, लेकिन अभियोजन पक्ष ने रिकॉर्ड जांच के लिए समय मांगा। सोनम के वकील ने 790 पन्नों के आरोप-पत्र में खामियों का दावा किया है।
Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की मई 2023 में सोहरा के वेइसाडोंग में सुनसान पार्किंग स्थल पर तीन हत्यारों- विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी-ने हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार, सोनम और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा ने हत्या की साजिश रची। मई में लापता होने के बाद राजा का शव बरामद हुआ, और सोनम ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। मेघालय पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पिछले हफ्ते दायर आरोप-पत्र में हत्या और साजिश के आरोप शामिल हैं।