CG News : बिजली का तार टूटकर गिरा, दो महिलाएं घायल, बिजली विभाग की लापरवाही पर गुस्सा

- Rohit banchhor
- 13 Sep, 2025
घटना ने पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दी और बिजली विभाग की लापरवाही पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
CG News : कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर के मांझापारा क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। धन्नामल गुल्लूमल मशीनरी एंड सैनेट्री के निकट बिजली के खंभे से अचानक स्पार्किंग शुरू हुई और कुछ ही पलों में तार टूटकर सड़क पर जा गिरा। इस हादसे में सड़क से गुजर रही दो महिलाएं घायल हो गईं, जबकि उनके साथ मौजूद एक छोटी बच्ची बाल-बाल बच गई। घटना ने पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दी और बिजली विभाग की लापरवाही पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
बता दें कि घटना उस समय हुई जब मांझापारा क्षेत्र में बिजली के खंभे से तार अचानक टूटकर सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टूटने से पहले तार में तेज स्पार्किंग हो रही थी। सड़क पर उस समय ज्यादा भीड़ नहीं थी, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। घायल महिलाओं को स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। सौभाग्य से उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
#कांकेर बड़ा हादसा टला: बिजली के तार गिरने से पुरुष-महिला घायल, मोहल्ले में फैला डर pic.twitter.com/ElS434mWLD
हादसे के बाद पूरे मांझापारा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति तत्काल बंद कर दी गई, जिससे रात के समय इलाके में अंधेरा छा गया। स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के कई तार और उपकरण पुराने और जर्जर हो चुके हैं, लेकिन उनकी मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने बताया कि पहले भी कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया।