CG News : जादुई कलश की आड़ में करोड़ों की ठगी, चार शातिर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

- Rohit banchhor
- 12 Sep, 2025
इन ठगों ने आरपी ग्रुप नामक एक फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को झूठे सपने दिखाए और भारी रकम ऐंठ ली।
CG News : जशपुर। जिले में एक सनसनीखेज ठगी के मामले ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। जादुई कलश के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये लूटने वाले चार शातिर ठगों को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने आरपी ग्रुप नामक एक फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को झूठे सपने दिखाए और भारी रकम ऐंठ ली।
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि आरोपियों ने जादुई कलश के नाम पर एक सुनियोजित ठगी का जाल बिछाया था। ठगों ने दावा किया कि कोरबा जिले के मंडवारानी में एक जादुई कलश मिला है, जिसे भारत सरकार विदेश में बेच रही है। इसके मुनाफे को आरपी ग्रुप में निवेश करने वाले सदस्यों को अनुदान के रूप में देने का लालच दिया गया। इस झांसे में आकर जशपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर के हजारों भोले-भाले ग्रामीणों ने अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी।
आरोपियों ने आरपी ग्रुप नाम की फर्जी कंपनी बनाई और लोगों से सदस्यता शुल्क व प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लाखों रुपये जमा करवाए। ठगों ने हर सदस्य को 1 से 5 करोड़ रुपये तक की मुनाफा राशि देने का वादा किया। पुलिस ने बताया कि अब तक 1 करोड़ 94 लाख रुपये की ठगी की शिकायतें दर्ज की गई हैं, और इस रकम के और बढ़ने की संभावना है।
पुलिस ने इस मामले में चार मुख्य आरोपियों राजेंद्र कुमार दिव्य (46), तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष (38), प्रकाश चंद धृतलहरे (40) और उपेंद्र कुमार सारथी (56) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में नकदी और ठगी से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। दो अन्य आरोपी, महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर और एक अन्य, अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस ने सघन छापेमारी शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला की शिकायत पर हुआ खुलासा-
मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब कांसाबेल क्षेत्र की 33 वर्षीय अमृता बाई ने पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। अमृता ने बताया कि 2021 में आरपी ग्रुप के संचालक तुरेंद्र कुमार दिव्य और उसके साथियों ने जादुई कलश की कहानी सुनाकर उन्हें झांसे में लिया। इसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी मनी के नाम पर बड़ी रकम वसूल की। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगों को धर दबोचा।