CG News : अब मोबाइल एप से दर्ज होगी शिक्षकों और विद्यार्थियों की अटेंडेंस, छत्तीसगढ़ ने अपनाया आधुनिक सिस्टम

- Rohit banchhor
- 22 Sep, 2025
यह एप “विद्या समीक्षा केंद्र” के अंतर्गत तैयार किया गया है और अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने शिक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व अनुशासित बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने अब शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए विशेष मोबाइल एप विकसित किया है। यह एप “विद्या समीक्षा केंद्र” के अंतर्गत तैयार किया गया है और अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक शिक्षक को इस एप को डाउनलोड कर पंजीयन करना अनिवार्य होगा और प्रतिदिन अपनी उपस्थिति इसी माध्यम से दर्ज करनी होगी। इससे विद्यार्थियों और शिक्षकों की हाजिरी का रिकॉर्ड वास्तविक समय पर उपलब्ध रहेगा। शिक्षा विभाग का मानना है कि यह कदम विद्यालयों में अनुशासन, पारदर्शिता और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने 4 सितंबर 2025 को आयोजित समग्र शिक्षा समीक्षा बैठक में इस एप को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए थे। हाल ही में वे गुजरात दौरे पर भी गए थे, जहां शिक्षा व्यवस्था में तकनीकी प्रयोग का सफल मॉडल देखा गया। इसी से प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ में भी आधुनिक तकनीक आधारित उपस्थिति प्रणाली लागू की गई है।
छत्तीसगढ़ सरकार का दावा है कि यह एप गुजरात में लागू व्यवस्था से और अधिक उन्नत है। इसमें जियो-फेंसिंग फीचर शामिल है। यानी, शिक्षक तभी उपस्थिति दर्ज कर पाएंगे जब वे स्कूल परिसर के भीतर मौजूद हों। इससे यह सुनिश्चित होगा कि घर बैठे फर्जी उपस्थिति दर्ज करने जैसी गड़बड़ियाँ पूरी तरह बंद हों।
शासन ने महासमुंद, बेमेतरा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर और रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि वे इस व्यवस्था को कड़ाई से लागू करें। साथ ही शिक्षकों को एप के उपयोग के लिए प्रशिक्षण और सहयोग भी उपलब्ध कराया जाए।
नई प्रणाली से न केवल उपस्थिति प्रक्रिया पारदर्शी होगी, बल्कि विद्यार्थियों की पढ़ाई और विद्यालयीन गतिविधियों की निगरानी भी सरल और प्रभावी बन जाएगी। शासन का विश्वास है कि इस तकनीकी पहल से छत्तीसगढ़ के विद्यालयों में गुणवत्ता, अनुशासन और कार्यकुशलता में उल्लेखनीय सुधार होगा।