CG News : ACB की बड़ी कार्रवाई, भू-अभिलेख बाबू 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

CG News : सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भू-अभिलेख शाखा के बाबू प्रमोद यादव को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सूरजपुर के संयुक्त कार्यालय में संचालित भू-अभिलेख शाखा में की गई, जहां बाबू ने नक्शा काटने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।
CG News : जानकारी के अनुसार, प्रमोद यादव ने एक शिकायतकर्ता से नक्शा काटने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। परेशान शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। ACB ने शिकायत की पुष्टि के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया। जैसे ही बाबू ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, ACB की टीम ने भू-अभिलेख शाखा में छापेमारी कर उसे रंगे हाथों धर दबोचा।
CG News : ACB की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। टीम ने आरोपी बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।