Breaking News
:

MP News: मध्यप्रदेश बनेगा मिल्क केपिटल, CM डॉ मोहन ने रतलाम को दी 246 करोड़ की सौगात, 113 करोड़ की पेयजल योजना को मंजूरी

MP News

MP News: रतलाम : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कुंडाल गांव में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 245.91 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को 2028 तक देश की दुग्ध राजधानी बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए सरकार गाय और भैंस के दूध की खरीद को बढ़ावा देगी, जिसमें गाय के दूध को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। सीएम ने इस अवसर पर 113 करोड़ रुपये की पेयजल योजना और मोरकुंडवा सिंचाई परियोजना को भी मंजूरी दी।


MP News: श्रीकृष्ण पाथेय योजना के तहत गौशालाओं को प्रोत्साहन


मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना’ के तहत 25 गायों और 42 लाख रुपये तक की गौशाला यूनिट स्थापित करने पर पशुपालकों को 10 लाख रुपये का प्रोत्साहन अनुदान दिया जाएगा। बड़ी गौशालाओं के लिए निवेश लागत का 25% अनुदान के रूप में माफ किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देकर प्रदेश के किसानों और पशुपालकों की आय दोगुनी की जाएगी, जिससे मध्य प्रदेश देश में दुग्ध उत्पादन का नेतृत्व करेगा।


MP News: 246 करोड़ की विकास परियोजनाएं


सीएम ने 158.64 करोड़ रुपये की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण और 87.27 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। इनमें 125 किलोमीटर सड़कों, तीन डैम और तीन बिजली ग्रिड का निर्माण शामिल है। रतलाम और खाचरोद के बीच 220 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन सड़क का निर्माण भी जल्द शुरू होगा। इसके अलावा, धार्मिक स्थलों कोटेश्वर और विरुपाक्ष महादेव के विकास की घोषणा की गई।


MP News: सार्वजनिक बस परिवहन सेवा की शुरुआत


मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री सुगम परिवहन बस सेवा योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि मालवा अंचल से इसकी शुरुआत होगी। इससे सैलाना और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा। खरमोर पक्षी अभयारण्य के कारण सैलानावासियों को हो रही परेशानियों का समाधान भी जल्द किया जाएगा। इसके साथ ही जावरा से उज्जैन तक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण होगा, जिसका सबसे अधिक लाभ रतलाम को मिलेगा।


MP News: रोजगार और उद्योग को बढ़ावा


सीएम ने कहा कि बदनावर में बनने वाले पीएम मित्रा पार्क से एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। अगले पांच वर्षों में सरकार 2.5 लाख शासकीय पदों पर भर्ती करेगी, जिसमें पुलिस विभाग के रिक्त पद भी शामिल हैं। स्थानीय युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगपतियों को प्रति कर्मचारी 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।


MP News: स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण योजनाएं


मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने बताया कि गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। राहवीर योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25,000 रुपये का पुरस्कार और घायल का 1.5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जाएगा। साथ ही, भाईदूज से लाडली बहना योजना के तहत बहनों को 1,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे, जिसे अगले पांच वर्षों में बढ़ाकर 3,000 रुपये किया जाएगा।


MP News: भव्य स्वागत और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति


कार्यक्रम में रतलाम-झाबुआ सांसद अनीता नागर सिंह चौहान, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, पूर्व सांसद गुमान सिंह डामोर और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सीएम का जनजातीय परंपरा के अनुसार पगड़ी, बंडी, चांदी का कड़ा और तीर-कमान देकर स्वागत किया गया।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us