Breaking News
:

World cup 2027 venue: क्रिकेट विश्व कप 2027 के वेन्यू घोषित, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे करेंगे मेजबानी,जानें कहां और कब होंगे मैच

World cup 2027 venue

जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केपटाउन, डरबन, गेकेबरहा, ब्लोमफोंटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल में खेले जाएंगे।

World cup 2027 venue: जोहान्सबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 2027 वनडे विश्व कप के वेन्यू की घोषणा कर दी है। इस मेगा इवेंट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे संयुक्त रूप से करेंगे। दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट के मुकाबले 8 शहरों—जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केपटाउन, डरबन, गेकेबरहा, ब्लोमफोंटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल में खेले जाएंगे।


टूर्नामेंट में कुल 54 मैच

टूर्नामेंट में कुल 54 मैच होंगे, जिनमें से 44 दक्षिण अफ्रीका में और शेष 10 मुकाबले नामीबिया और जिम्बाब्वे में आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन के लिए स्थानीय आयोजन समिति बोर्ड का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कैबिनेट मंत्री ट्रेवर मैनुअल स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में करेंगे।

आधिकारिक बयान में सीएसए बोर्ड की अध्यक्ष पर्ल मापोशे ने कहा, "हमारा उद्देश्य एक ऐसा वैश्विक आयोजन करना है, जो दक्षिण अफ्रीका के विविध, समावेशी और एकजुट स्वरूप को दुनिया के सामने पेश करे। यह टूर्नामेंट अपनी शैली, माहौल और अनुभवों में अनूठा होगा, जो खिलाड़ियों, प्रशंसकों और भागीदारों को अविस्मरणीय अनुभव देगा।


दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका-जिम्बाब्वे की मेजबानी

2003 के बाद यह दूसरा मौका होगा, जब दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे किसी विश्व कप टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी करेंगे। वहीं, नामीबिया पहली बार विश्व कप की मेजबानी करेगा। यह वनडे विश्व कप का 14वां संस्करण होगा।


टूर्नामेंट का फॉर्मेट

2027 वनडे विश्व कप में 14 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो समूहों में बांटा जाएगा। प्रत्येक समूह से शीर्ष 3 टीमें सुपर सिक्स चरण में पहुंचेंगी। यह फॉर्मेट 2003 विश्व कप में भी अपनाया गया था। मेजबान देशों दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे ने स्वतः ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके अलावा, 31 मार्च 2027 तक ICC वनडे रैंकिंग में शीर्ष 8 टीमें भी टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर लेंगी।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us