CG Suspended : छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

- Rohit banchhor
- 07 Aug, 2025
आरोपी शिक्षक विजय राय को कलेक्टर लीना कमलेश मण्डावी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
CG Suspended : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के मरवाही विकासखंड अंतर्गत बंसीताल शासकीय स्कूल में नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अनुचित शारीरिक स्पर्श (बेड टच) के गंभीर मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। आरोपी शिक्षक विजय राय को कलेक्टर लीना कमलेश मण्डावी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
बंसीताल शासकीय स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक विजय राय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि शिक्षक कक्षा के दौरान उनके साथ अनुचित व्यवहार करता था, जिसमें निजी अंगों पर स्पर्श करना, हाथ पकड़ना और कमर छूना जैसे कृत्य शामिल थे। विरोध करने पर शिक्षक द्वारा डांट-फटकार और धमकी देने की बात भी सामने आई है। पीड़ित छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों को की, जिसके बाद मामला मरवाही थाने तक पहुंचा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 अगस्त 2025 को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था।
कलेक्टर ने लिया सख्त एक्शन-
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर लीना कमलेश मण्डावी ने 7 अगस्त 2025 को शिक्षक विजय राय को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी किया। इसके साथ ही, प्रशासन ने पूरे मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की है, जो स्कूल के अन्य कर्मचारियों और छात्राओं से पूछताछ कर रही है। कलेक्टर ने कहा, “छात्राओं की सुरक्षा और सम्मान हमारी प्राथमिकता है। इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं, और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”