MP Crime : बंद घर में बक्से के अंदर मिला विधवा महिला का शव, तेज दुर्गंध से खुला राज, पुलिस जांच में जुटी

MP Crime : मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। महाराजा नगर, अंध्राटोला में एक विधवा महिला अनीता चौधरी का शव उसके घर में एक बंद बक्से में मिला। तेज दुर्गंध के कारण पड़ोसियों को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
बता दें कि मैहर कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजा नगर, अंध्राटोला में अनीता चौधरी अपने घर में अकेली रहती थीं। उनके पति की मृत्यु 15 वर्ष पहले हो चुकी थी और उनके दो बेटे मुंबई में तथा एक बेटी राजस्थान में रहती है। बताया जाता है कि अनीता जीविका के लिए सिंदूर की दुकान चलाती थीं। 27 अगस्त से वह लापता थीं। पड़ोसियों को घर से तेज दुर्गंध आने पर संदेह हुआ। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तो कमरे में एक बंद बक्से से खून के धब्बे और दुर्गंध मिली। पुलिस ने बक्सा खोला, तो उसमें कपड़ों में लिपटा अनीता का शव बरामद हुआ, जो 2-3 दिन पुराना और सड़ने की स्थिति में था।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि अज्ञात आरोपी ने हत्या के बाद शव को बक्से में छिपाकर घर के बाहर ताला लगाया और फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची मैहर कोतवाली पुलिस, डॉग स्क्वॉड, और फॉरेंसिक (एफएसएल) टीम ने सबूत एकत्र किए। घर को सील कर दिया गया है, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को मौके से कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनके आधार पर संदिग्धों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।