UP News : जर्जर मकान ढहने से मजदूर की मौत, तीन घायल, बचाव कार्य में जुटी प्रशासन

UP News : गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के मेवातियान मोहल्ले में रविवार दोपहर एक जर्जर मकान के विध्वंस के दौरान भयानक हादसा हो गया। मकान भरभराकर ढह गया, जिसके मलबे में दबकर चार मजदूर फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद तीन मजदूरों को जिंदा निकाल लिया गया, लेकिन एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे घटी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
मकान का विध्वंस कार्य मजदूरों द्वारा किया जा रहा था, जब अचानक छत का एक हिस्सा ढह गया। मलबे के नीचे दबे मजदूरों में से इंजमाम, साहिल और गुफरान को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। मरने वाले मजदूर की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात थाना पुलिस और स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए।
घायल तीन मजदूरों को तुरंत बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रभारी डीएम और सीडीओ अंकिति जैन ने बताया कि मरने वाले मजदूर की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन ने घटनास्थल का मुआयना किया और जर्जर भवनों की जांच के लिए निर्देश जारी किए हैं।