Breaking News
:

SCO घोषणापत्र में एक सुर में पहलगाम आतंकी हमले की हुई निंदा,चीन में भारत की कूटनीतिक जीत, पाकिस्तान को झटका

SCO Tianjin Declaration: नई दिल्ली/तियानजिन । चीन में तियानजिन शहर में सोमवार को आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में एससीओ नेताओं ने सर्वसम्मति से SCO का घोषणापत्र जारी किया।

 SCO Tianjin Declaration: नई दिल्ली/तियानजिन । चीन में तियानजिन शहर में सोमवार को आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में एससीओ नेताओं ने सर्वसम्मति से SCO का घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणापत्र में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई है और साजिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित सजा की मांग की गई है, हालांकि उसमें पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया गया है।


SCO Tianjin Declaration: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ही साफ कर दिया था कि आतंकवाद के खिलाफ दोहरा मानदंड स्वीकार्य नहीं हैं। पीएम ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश के लिए एक खुली चुनौती है।


SCO Tianjin Declaration: मोदी ने आगे कहा कि ऐसे हमलों के दोषियों, ऑर्गनाइजर्स और स्पॉन्सर्स को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने एससीओ सदस्यों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का आग्रह किया। सदस्य देशों ने मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।


SCO Tianjin Declaration: भारत की इन पहलों को दी गई मान्यता


1.घोषणापत्र में “एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य” की थीम प्रतिध्वनित होती है।

2.सदस्य देशों ने वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग को गहरा करने में 5वें एससीओ स्टार्टअप फोरम (नई दिल्ली, 3-5 अप्रैल 2025) के रिजल्ट्स का स्वागत किया।

3.सदस्य देशों ने एससीओ थिंक टैंक फोरम (नई दिल्ली, 21-22 मई 2025) की 20वीं बैठक के आयोजन का उल्लेख किया।

4.सांस्कृतिक और मानवीय आदान-प्रदान को मजबूत करने में भारतीय विश्व मामलों की परिषद (आईसीडब्ल्यूए) में एससीओ अध्ययन केंद्र के योगदान का भी उल्लेख किया।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us