gas cylinder prices: पहली तारीख को आई खुशखबरी, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, आज से लागू होगी नई दरें

- Pradeep Sharma
- 01 Sep, 2025
Gas cylinder prices: नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 51 रुपए तक कम कर दी गई हैं। हालांकि यह कटौती सिर्फ 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडरों में ही
Gas cylinder prices: नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 51 रुपए तक कम कर दी गई हैं। हालांकि यह कटौती सिर्फ 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडरों में ही की गई है। जबकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बदलाव के बाद 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों के कीमत 1580 रुपए हो जाएगी। नई कीमतें आज यानी 1 सितंबर से लागू हो जाएंगी।
Gas cylinder prices: इस साल लगातार घटाए गए दाम
मार्च महीने को छोड़ दें तो 1 जनवरी 2025 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में लगातार कटौती की जा रही है। 1 जनवरी को इसमें 14.50 रुपए की कटौती की गई थी. इसके बाद फरवरी में 7 रुपए की कटौती हुई थी। हालांकि 1 मार्च को कीमतों में 6 रुपए की बढ़ोतरी भी की गई थी. जिसके बाद 1 अप्रैल को बड़ी कटौती करते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत 41 रुपए घटा दी गई थी।
Gas cylinder prices: इसके बाद 1 मई को 14 रुपए और 1 जून को 24 रुपए की कटौती की गई. 1 जुलाई को कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में 58.50 रुपए की बड़ी कटौती की गई थी। इसके बाद 1 अगस्त को 33.50 रुपए की फिर कटौती की गई। अब कीमतें एक बार फिर घटा दी गई है।