Raipur City News : राजधानी में एक दिवसीय फैशन प्रदर्शनी,कोलकाता–जबलपुर से पहुंच रहे डिजाइनर्स

Raipur City News : रायपुर। राजधानी में एक दिवसीय "गुनेशा" फैशन प्रदर्शनी के नवरात्रि एवं दिवाली एडिशन का आयोजन 24 सितंबर को स्वर्णभूमि स्थित क्लब हाउस में आयोजित किया जा रहा है,उक्त जानकारी देते हुए आयोजिका सोनाली सलूजा ने बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया जाएगा।
वही प्रदर्शनी में हिस्सा लेने कोलकाता एवं जबलपुर से करीब 30 डिजाइनर्स राजधानी पहुंच रहे है जहां नवरात्रि कलेक्शन सहित ज्वैलरी,एक्सेसरीज,होम डेकोर,किड्स वेयर सहित डिजाइनर कुर्तियां,सूट एवं साड़ी उपलब्ध रहेगी। आयोजक ने बताया कि प्रदर्शनी में फैशन और पैशन के मिलन वाले आकर्षक पोशाक देखने को मिलेगी। वही कार्यक्रम में बेहद ही शानदार, खूबसूरत अंदाज में सुंदरता के साथ पारंपरिक वेष–भूषा को दर्शाया जाएगा। प्रदर्शनी का आयोजन प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक संपन्न होगा।