Breaking News
LPG tanker explosion in Hoshiarpur: LPG टैंकर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7, कई गंभीर
MP News : हाईकोर्ट ने नगर निगम को लगाई फटकार, बोले- लापरवाह कर्मचारियों को बाहर करें, बने स्वच्छ शहर
MP News : सीएम मोहन यादव ने संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में 7 जिलों के कलेक्टरों को किया सम्मानित
Create your Account
UP News : बाढ़ संकट पर CM योगी का सख्त रुख, 12 जिलों में राहत के लिए ‘टीम-11’ तैनात...

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बाढ़ के गंभीर संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अपने मंत्रियों की विशेष ‘टीम-11’ गठित की है। यह टीम बाढ़ से प्रभावित 12 जिलों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करेगी, ताकि कोई भी पीड़ित सहायता से वंचित न रहे। आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए कि राहत कार्यों में संवेदनशीलता, पारदर्शिता और तत्परता बरती जाए, और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम योगी ने 12 बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए 11 मंत्रियों को प्रभारी नियुक्त किया है। इनमें नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ को प्रयागराज, मीरजापुर और बांदा की जिम्मेदारी दी गई है। स्वतंत्र देव सिंह और संजय गंगवार जालौन, स्वतंत्र देव सिंह और प्रतिभा शुक्ला औरैया, रामकेश निषाद हमीरपुर, जयवीर सिंह आगरा, सुरेश खन्ना वाराणसी, संजय निषाद कानपुर देहात, दया शंकर मिश्रा ‘दयालु’ बलिया, धर्मवीर प्रजापति इटावा, और अजीत पाल फतेहपुर के प्रभारी बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रियों को तत्काल अपने-अपने जिलों का दौरा करने, राहत शिविरों का निरीक्षण करने और प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर जमीनी स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी), मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी 24x7 फील्ड में रहें और स्थिति पर नजर रखें। सीएम ने जोर दिया कि राहत सामग्री और भोजन पैकेट समय पर और गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध कराए जाएं।
सीएम योगी ने निर्देश दिए कि फसल नुकसान, नदी कटाव से भूमि हानि, या गृहस्थी के सामान के नुकसान से प्रभावित लोगों को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि दी जाए। यह सहायता स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ वितरित की जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने किसानों के लिए त्वरित फसल सर्वेक्षण और राजस्व व पंचायती राज विभाग के माध्यम से सहायता वितरण की प्रक्रिया को तेज करने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने राहत आयुक्त द्वारा जारी अर्ली वार्निंग अलर्ट को तुरंत जनता तक पहुंचाने और आपदा प्रबंधन प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ की आशंका को देखते हुए नालों की सफाई और पंपिंग स्टेशनों को सक्रिय रखने पर जोर दिया गया। साथ ही, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की फ्लड यूनिट्स को प्रभावी रूप से तैनात करने का आदेश दिया गया।
सीएम ने अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करने और अधिकारियों व कर्मचारियों से संवेदनशील व शालीन व्यवहार बनाए रखने को कहा। उन्होंने सभी 12 जिलों की उच्चस्तरीय निगरानी और मुख्यमंत्री कार्यालय को नियमित अपडेट भेजने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा, “यह संकट की घड़ी सरकार की एकजुटता और तत्परता की परीक्षा है।”
उत्तर प्रदेश में बाढ़ ने कई जिलों में तबाही मचाई है। प्रभावित जिलों में प्रयागराज, मीरजापुर, बांदा, जालौन, औरैया, हमीरपुर, आगरा, वाराणसी, कानपुर देहात, बलिया, इटावा और फतेहपुर शामिल हैं। सरकार ने राहत कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है, और यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं कि प्रभावित लोगों को तत्काल मदद मिले।
Related Posts
More News:
- 1. Earthquake in Rajasthan: राजस्थान के प्रतापगढ़ में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत, इतनी मापी गई तीव्रता
- 2. CG Breaking : IAS आर संगीता को मिली बेवरेजेस कार्पोरेशन की जिम्मेदारी
- 3. Raipur City News: सेंट्रल जेल में 500 बहनें बांधेगी अपने भाइयों को राखी, ब्रम्हाकुमारी और गायत्री परिवार की बहनों ने कैदियों के साथ मनाई राखी
- 4. Ed Action on online betting: अवैध सट्टेबाजी के मामले में कांग्रेस विधायक अरेस्ट; 12 करोड़ कैश और सोना-चांदी के साथ लग्जरी कारें जब्त
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.