Breaking News
:

Cyber Fraud : साइबर ठगी पर पुलिस का प्रहार, 90 लाख की संदिग्ध राशि का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Cyber Fraud

इस कार्रवाई के दौरान कई संदिग्ध खातों को फ्रीज कर दिया गया है और म्यूल अकाउंट से जुड़े अन्य खातों की जांच तेज कर दी गई है।

Cyber Fraud : कांकेर। कांकेर पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों, अमन पासवान और सुजित मजुमदार को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ 90 लाख रुपये की संदिग्ध राशि को अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर करने का खुलासा हुआ है। इस कार्रवाई के दौरान कई संदिग्ध खातों को फ्रीज कर दिया गया है और म्यूल अकाउंट से जुड़े अन्य खातों की जांच तेज कर दी गई है।


पुलिस मुख्यालय को भारत सरकार के गृह मंत्रालय के साइबर अपराध पोर्टल से महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई शुरू की गई। जांच में पता चला कि कांकेर की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शाखा के खाता नंबर 10181380466 में साइबर फ्रॉड के जरिए अवैध रूप से प्राप्त राशि जमा की गई थी।


आरोपियों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि यह राशि धोखाधड़ी से अर्जित की गई थी, फिर भी उन्होंने इसका उपयोग किया। कांकेर थाने में इस मामले में अपराध क्रमांक 305/2025 दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 317(2), 317(4), 317(5), 318(4), और 111 बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us