Duleep Trophy: सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ-ईस्ट जोन, 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होगा रोमांचक मुकाबला

Duleep Trophy: बेंगलुरु: भारतीय घरेलू क्रिकेट सत्र 2025-26 की शुरुआत दलीप ट्रॉफी के साथ होने जा रही है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज 28 अगस्त से होगा, जिसमें सेंट्रल जोन की टीम नॉर्थ-ईस्ट जोन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उतरेगी। यह मुकाबला ध्रुव जुरेल की कप्तानी में बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें चार टीमें क्वार्टर फाइनल और दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
Duleep Trophy: पुराने फॉर्मेट में लौटी दलीप ट्रॉफी
इस बार दलीप ट्रॉफी अपने पारंपरिक इंटर-जोनल फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें छह जोनल टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले सीजन में नॉकआउट मुकाबले नहीं थे, लेकिन इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ-ईस्ट जोन के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों से होगी। 2023 के फाइनलिस्ट साउथ जोन और वेस्ट जोन को सीधे सेमीफाइनल में जगह मिली है। क्वार्टर फाइनल की विजेता टीमें सेमीफाइनल में इनका मुकाबला करेंगी, और फाइनल 11 सितंबर से खेला जाएगा।
Duleep Trophy: सेंट्रल जोन की मजबूत टीम
सेंट्रल जोन की टीम की घोषणा 7 अगस्त को हो चुकी है, जिसमें विदर्भ के मुख्य कोच उस्मान गनी के मार्गदर्शन में चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। कप्तान ध्रुव जुरेल (यूपीसीए) और उप-कप्तान रजत पाटीदार (एमपीसीए) के नेतृत्व में टीम में कई होनहार खिलाड़ी शामिल हैं। विदर्भ के युवा ऑलराउंडर हर्ष दुबे, टॉप ऑर्डर बल्लेबाज यश राठौड़, दानिश मालेवार और मीडियम पेसर आदित्य ठाकरे जैसे खिलाड़ी इस बार मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखाने को तैयार हैं। स्टैंडबाय में भी विदर्भ के यश ठाकुर को जगह मिली है। नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, जिससे उत्सुकता और बढ़ गई है।
Duleep Trophy: युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर
दलीप ट्रॉफी युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने का शानदार मंच है। विदर्भ के हर्ष दुबे ने रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेकर इतिहास रचा, जबकि यश राठौड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए। पहली बार रणजी में उतरे दानिश मालेवार ने भी अपनी बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। आदित्य ठाकरे, जो पिछले दलीप ट्रॉफी में खेल चुके हैं, इस बार भी अपनी गति और लय के साथ मैदान पर उतरने को बेताब हैं।
Duleep Trophy: सेंट्रल जोन की टीम
कप्तान: ध्रुव जुरेल (यूपीसीए, विकेटकीपर)
उप-कप्तान: रजत पाटीदार (एमपीसीए, फिटनेस के आधार पर)
खिलाड़ी: आर्यन जुयाल (यूपीसीए, विकेटकीपर), आयुष पांडे (सीएससीएस), दानिश मालेवार (वीसीए), शुभम शर्मा (एमपीसीए), संचित देसाई (सीएससीएस), यश राठौड़ (वीसीए), कुलदीप यादव (यूपीसीए), हर्ष दुबे (वीसीए), आदित्य ठाकरे (वीसीए), मानव सुथार (आरसीए), दीपक चाहर (आरसीए), खलील अहमद (आरसीए), सारांश जैन (एमपीसीए)
स्टैंडबाय: महिपाल लोमरोर (आरसीए), यश ठाकुर (वीसीए), माधव कौशिक (यूपीसीए), कुलदीप सेन (एमपीसीए), युवराज चौधरी (सीएयू), उपेंद्र यादव (आरएसपीबी)
Duleep Trophy: ईरानी कप में विदर्भ का जलवा
दलीप ट्रॉफी के बाद घरेलू क्रिकेट का रोमांच ईरानी कप के साथ और बढ़ेगा। यह मुकाबला 1 अक्टूबर से नागपुर के जामठा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें 2024-25 की रणजी चैंपियन विदर्भ का मुकाबला शेष भारत (रेस्ट ऑफ इंडिया) से होगा। शेष भारत की टीम में विभिन्न रणजी टीमों के शीर्ष खिलाड़ी शामिल होंगे। पांच दिवसीय इस मुकाबले में ड्रॉ होने की स्थिति में पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम विजेता घोषित होगी। विजेता को 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।