Uttarakhand News: सीएम धामी ने 13 आदर्श संस्कृत ग्रामों का किया शुभारंभ, बोले- संस्कृत हमारी संस्कृति और ज्ञान की आत्मा

Uttarakhand News: देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में आयोजित एक समारोह में राज्य के 13 जिलों में 13 आदर्श संस्कृत ग्रामों का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन गांवों में संस्कृत भवनों और राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालयों की स्थापना करेगी ताकि देववाणी संस्कृत को और अधिक बढ़ावा दिया जा सके।
Uttarakhand News: 13 जिलों में आदर्श संस्कृत ग्राम
मुख्यमंत्री ने देहरादून के भोगपुर, टिहरी गढ़वाल के मुखेम, उत्तरकाशी के कोटगांव, रुद्रप्रयाग के बैंजी, चमोली के डिम्मर, पौड़ी गढ़वाल के गोदा, पिथौरागढ़ के उर्ग, अल्मोड़ा के जैंती पाण्डेकोटा, बागेश्वर के शेरी, चम्पावत के खर्ककार्की, हरिद्वार के नूरपुर पंजनहेडी, नैनीताल के पाण्डे और ऊधमसिंहनगर के नगला तराई गांव को आदर्श संस्कृत ग्राम के रूप में शुरू किया। इस दौरान उन्होंने इन गांवों के लोगों से वर्चुअल संवाद भी किया।
Uttarakhand News: संस्कृति और ज्ञान का आधार
सीएम धामी ने कहा, “संस्कृत हमारी संस्कृति, परंपरा, ज्ञान और विज्ञान का मूल आधार है। यह भाषा अनादि और अनंत है, जिसने प्राचीन मानव सभ्यताओं के विकास को संभव बनाया। वेद, पुराण, उपनिषद और अन्य ग्रंथ संस्कृत में ही रचे गए हैं।” उन्होंने उत्तराखंड को संस्कृत के अध्ययन और शोध का प्राचीन केंद्र बताते हुए कहा कि राज्य सरकार इस पवित्र ज्योति को प्रज्ज्वलित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड की अनूठी पहल
मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जो आदर्श संस्कृत ग्रामों की स्थापना के माध्यम से देववाणी संस्कृत के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा, “इन गांवों में लोग दैनिक जीवन में संस्कृत का उपयोग करेंगे, जिससे यह भाषा फिर से हमारी बोलचाल और व्यवहार का हिस्सा बनेगी।”
Uttarakhand News: केंद्र और राज्य सरकार का योगदान
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संस्कृत और भारतीय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में संस्कृत को आधुनिक और व्यवहारिक भाषा के रूप में स्थापित करने पर जोर दिया गया है। संस्कृत विश्वविद्यालयों को आधुनिक संसाधनों से जोड़ा जा रहा है, और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, ई-संस्कृत शिक्षण और ऐप्स के माध्यम से इसे और सुलभ बनाया जा रहा है। इसके अलावा, लोकसभा की कार्यवाही का अनुवाद भी संस्कृत में शुरू किया गया है।
Uttarakhand News: संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा
राज्य सरकार संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष छात्रवृत्तियां प्रदान कर रही है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ‘संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान योजना’ के तहत सम्मानित किया जा रहा है। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, हरिद्वार के माध्यम से अखिल भारतीय शोध सम्मेलन, ज्योतिष सम्मेलन और वेद सम्मेलन जैसे आयोजन किए जा रहे हैं।
Uttarakhand News: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए संवेदना
उत्तरकाशी और पौड़ी में हाल की आपदाओं पर दुख जताते हुए सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास कार्यों को पूरी संवेदनशीलता और तेजी से पूरा करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि समान नागरिक संहिता को लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। नकल विरोधी कानून के बाद 23,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं। इसके साथ ही, ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत सनातन धर्म को बदनाम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।