MP News : डायरिया से महिला की मौत, गांव में दहशत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

- Rohit banchhor
- 10 Aug, 2025
इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग और पीएचई विभाग में हड़कंप मच गया है।
MP News : कटनी। ढीमरखेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत सिमरिया में उल्टी-दस्त के प्रकोप ने एक 25 वर्षीय महिला सुमन भुमिया की जान ले ली। इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग और पीएचई विभाग में हड़कंप मच गया है।
सिमरिया गांव की निवासी सुमन भुमिया की शनिवार शाम से तबीयत खराब थी। लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद रविवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई। सरपंच विनय ज्योत्षी ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना तत्काल एसडीएम निधि गोहल, बीएमओ डॉ. बी.के. प्रसाद और पीएचई विभाग को दी। सुमन के पीछे दो छोटे बच्चे और परिवार छोड़ गए हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
महिला की मौत के बाद सिमरिया गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों को डर है कि दूषित पानी के कारण उल्टी-दस्त का प्रकोप और बढ़ सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है और गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने की तैयारी की जा रही है। पीएचई विभाग की टीम को पानी के सैंपल लेने और हैंडपंपों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।