CG News: राजनांदगांव से अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन रवाना, रजत जयंती में सरकार कराएगी रामलला के दर्शन, डॉ. रमन सिंह ने दिखाई हरी झंडी

CG News: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की स्थापना के रजत जयंती वर्ष में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में “रामलला दर्शन योजना” के अंतर्गत राजनांदगांव से अयोध्या धाम के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने सुबह 11:30 बजे राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर दुर्ग और बस्तर संभाग के तीर्थयात्रियों में अपार उत्साह देखा गया।
CG News: राजनांदगांव रेलवे स्टेशन भगवान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। तीर्थयात्रियों के परिजनों और मित्रों ने इस पावन अवसर पर उन्हें सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दीं। ट्रेन के रवाना होने से पहले यात्रियों का स्वागत छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकनृत्यों और लोकवाद्यों के साथ किया गया। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के प्रतिनिधियों ने सभी तीर्थयात्रियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया।
CG News: ट्रेन राजनांदगांव से रवाना होकर दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां शेष तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया। दुर्ग स्टेशन पर तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक डोमन कोरसेवाड़ा, महापौर दुर्ग अल्का बाघमार, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग सरस्वती बंजारे, जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्ग सुरेंद्र कौशिक, संभागायुक्त दुर्ग सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह, आयुक्त नगर निगम दुर्ग सुमित अग्रवाल, और मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्ग बजरंग दुबे उपस्थित थे।
CG News: नीलू शर्मा के अथक प्रयासों से राजनांदगांव के यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को अब राजनांदगांव से प्रारंभ किया गया है, जो दुर्ग और बस्तर संभाग के तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या धाम पहुंचेगी। इस अवसर पर तीर्थयात्रियों, नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया।
CG News: गौरतलब है कि राज्य सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार, प्रत्येक छत्तीसगढ़वासी को अपने जीवनकाल में एक बार श्री रामलला के दर्शन कराने के उद्देश्य से “रामलला दर्शन योजना” शुरू की गई है। इसके तहत 23 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड और IRCTC के बीच एक समझौता हुआ था। योजना के तहत पहली विशेष ट्रेन 05 मार्च 2024 को रायपुर संभाग से माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा रवाना की गई थी। इसके बाद 11 मार्च को बिलासपुर संभाग, 19 जून को सरगुजा संभाग, और 26 जून को दुर्ग-बस्तर संभाग से 850 यात्रियों के साथ पहली ट्रेन रवाना हुई थी।
CG News: अब तक इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लगभग 25,500 तीर्थयात्रियों को अयोध्या धाम के दर्शन कराए जा चुके हैं। यह विशेष साप्ताहिक ट्रेन रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, और बस्तर-दुर्ग संभागों के यात्रियों को श्री रामलला के दर्शन के लिए निरंतर चलती रहेगी।