Breaking News
:

Yash Sharma Murder Case : यश शर्मा हत्याकांड चार आरोपियों को आजीवन कारावास, स्पेशल कोर्ट ने 6 माह में सुनाया फैसला

Courtroom scene in Raipur where four accused in the Yash Sharma murder case were sentenced to life imprisonment.

इस चर्चित हत्याकांड में कोर्ट ने महज छह माह में फैसला सुनाया।

Yash Sharma Murder Case: रायपुर। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सिंधी समाज के पंडित यश शर्मा (22) की हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश पंकज सिन्हा की कोर्ट ने चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोषी पाए गए यश खेमानी, तुषार पाहुजा, चिराग पंजवानी और तुषार पंजवानी को मजबूत साक्ष्यों और 28 गवाहों के बयान के आधार पर सजा सुनाई गई। इस चर्चित हत्याकांड में कोर्ट ने महज छह माह में फैसला सुनाया।


पार्टी के बहाने बुलाकर बेरहमी से पिटाई-

घटना 13 अक्टूबर 2024 की है। महावीर नगर निवासी चिराग पंजवानी, तुषार पाहुजा, तुषार पंजवानी और तेलीबांधा गली नंबर-4 निवासी सुशील खेमानी उर्फ यश खेमानी ने यश शर्मा को पार्टी करने के बहाने बुलाया। आरोपी यश से उसके एक दोस्त को बुलाने के लिए कह रहे थे। महिला मित्र को लेकर विवाद की वजह से वे उस दोस्त को बुलाना चाहते थे।

यश के मना करने पर आरोपियों ने उसे कार में बैठाकर मिनिरियलस कैफे के पास सुनसान जगह पर ले गए। वहां सभी ने मिलकर यश की लात-घूंसों, मुक्कों और बांस के मोटे डंडे से बेरहमी से पिटाई की। जमीन पर गिरने के बाद भी उसे पेट में कई वार किए गए, जिससे उसकी आंतें फट गईं और वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे वीआइपी रोड स्थित सगुन फार्म हाउस ले जाकर दो दिनों तक बंधक बनाए रखा।


जबरन शराब पिलाई, दर्द से तड़पता रहा-

फार्म हाउस में आरोपी यश को दर्दनिवारक गोलियां देने के बहाने जबरन शराब पिलाते थे। शराब और चोटों के कारण उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई। 15 अक्टूबर को अधमरी हालत में आरोपियों ने यश को उसके घर के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। इलाज के लिए एम्स में भर्ती यश ने तीन महीने के बाद दम तोड़ दिया।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us