UP Monsoon Session 2025 : कल से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, सीएम योगी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

- Rohit banchhor
- 10 Aug, 2025
बीजेपी विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली है, जिसमें सत्र के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
UP Monsoon Session 2025 : लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विधानसभा पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही, बीजेपी विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली है, जिसमें सत्र के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
सत्र के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण अध्यादेशों को मंजूरी के लिए सदन में पेश कर सकती है और सीएजी की सात रिपोर्ट भी पटल पर रखी जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सत्र से पहले सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने नवीनीकृत प्रवेश द्वार के गुंबद और सभा मंडप का लोकार्पण भी किया।
साथ ही, विधानसभा में पहली बार आयोजित होने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पाठशाला का भी जायजा लिया, जिसमें आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ विधायकों को एआई के उपयोग की जानकारी देंगे। इस पहल का उद्देश्य विधायकों के कामकाज में स्मार्टनेस लाना है।