CG Crime : व्हाट्सएप से शुरू हुई हत्या की गुत्थी, नशे में सुपारी किलर ने गलत शख्स को मार डाला, 5 गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 20 Sep, 2025
पुलिस की त्वरित और सटीक जांच के चलते 10 दिन में पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया गया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
CG Crime : मुंगेली। जिले से एक चौंकाने वाला मर्डर का मामला सामने आया है, जिसमें एक पूर्व सोसायटी प्रबंधक ने व्हाट्सएप पर शख्स की फोटो भेजकर हत्या के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी। लेकिन शराब के नशे में धुत्त सुपारी किलर ने गलती से दूसरे युवक की हत्या कर दी। पुलिस की त्वरित और सटीक जांच के चलते 10 दिन में पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया गया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि मामला 10 सितंबर 2025 का है। ग्राम दाबों, थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में दो युवकों पर हमला हुआ, जिसमें हेमप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई और हेमचंद घायल हुआ। पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के अनुसार, हेमचंद और हेमप्रसाद नवोदय विद्यालय के सामने रोड किनारे बैठे थे, तभी अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड से उन पर हमला किया। हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आईपीएस भोजराम पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी, थाना फास्टरपुर-सेतगंगा और साइबर सेल मुंगेली की संयुक्त टीम गठित की।
सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी इनपुट और मुखबिर सूचना के माध्यम से हत्या की पूरी साजिश उजागर की गई। मुख्य आरोपी नेतराम साहू, पूर्व धान खरीदी सोसायटी प्रबंधक ने पूछताछ में बताया कि तुलसी साहू और उसका बेटा पप्पू उसके खिलाफ कोर्ट में परिवाद कर चुके थे, जिसकी वजह से उसने नौकरी गंवाई। कोर्ट से बहाली के बाद भी उसे ड्यूटी जॉइन नहीं करने दिया गया। गुस्से में नेतराम ने अपने साले सुनील साहू को 50 हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी और व्हाट्सएप पर पप्पू की फोटो भेजते हुए कहा “यह आदमी मुझे परेशान कर रहा है, इसे खत्म कर दो।”
सुनील ने अपने दोस्तों शुभम पाल, गौकरण साहू और एक नाबालिग युवक को इसमें शामिल किया। 10 सितंबर की शाम, चारों आरोपी लोहे की पाइप लेकर मोटर साइकिल की नंबर प्लेट हटाकर घटनास्थल पहुंचे। नशे में होने के कारण, उन्होंने गलती से हेमप्रसाद की हत्या कर दी जबकि उनका असली लक्ष्य पप्पू था। हेमचंद किसी तरह से बचकर भाग गया। हत्या के बाद सुनील ने नेतराम को फोन कर बताया कि “टारगेट मार दिया गया।”
इसके बाद आरोपियों ने मृतक का मोबाइल, प्रार्थी की मोटरसाइकिल और अपनी बाइक लेकर फरार होने का प्रयास किया। मुखबिर की सूचना पर सुनील साहू को ग्राम झझपुरीकलां से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा हुआ। इसके बाद शुभम पाल, गौकरण साहू और नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से लोहे की पाइप, लूटा गया मोबाइल और वाहन बरामद किए गए।