UP News : स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली, दो मासूमों की मौत, तीन घायल

UP News : सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के आदिवासी बहुल सोनभद्र जिले में प्रकृति का कहर टूट पड़ा। हाथीनाला थाना क्षेत्र के ब्रह्मदेव पब्लिक स्कूल में शुक्रवार दोपहर छुट्टी के ठीक बाद आकाशीय बिजली की चमक और गर्जना के साथ मौत बरसी, जिसमें दो मासूम छात्रों की मौके पर ही जान चली गई। तीन अन्य छात्राएं गंभीर रूप से झुलस गईं, जिनमें से एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
बता दें कि ब्रह्मदेव पब्लिक स्कूल, जो मुख्य रूप से आदिवासी बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है, में दोपहर करीब 1.30 बजे छुट्टी की घंटी बजी। बच्चे खुशी-खुशी बैग लटकाए बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक काले बादलों की गर्जना हुई। कुछ ही सेकंडों में तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली सीधे स्कूल के आंगन पर गिरी। पांच छात्र इसकी चपेट में आ गए, जो एक-दूसरे से सटे खड़े थे। बिजली की चोट इतनी जबरदस्त थी कि बच्चे तुरंत गिर पड़े।
मृतकों में कक्षा 7 का दीपक 13 वर्ष और कक्षा 3 का अरविंद 8 वर्ष शामिल हैं, जो गंभीर झुलसे हुए। घायलों में कक्षा 8 की रेखा 14 वर्ष सबसे ज्यादा प्रभावित हुई, जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। अन्य दो छात्राएं को मामूली चोटें आईं, लेकिन वे भी सदमे में हैं। स्कूल प्रिंसिपल ने बताया, बच्चे ग्रुप में खड़े थे, बिजली ने एक साथ पांचों को निशाना बनाया।
हमने तुरंत 108 एंबुलेंस कॉल की, लेकिन रास्ते में ही दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। एंबुलेंस के पहुंचते ही घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन वहां अधीक्षक की अनुपस्थिति ने हालात बिगाड़ दिए। परिजनों का आरोप है कि 20 मिनट तक कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं हुआ, जिससे इलाज में देरी हुई।