MP News : फर्जी NOC का काला खेल, स्क्रैप गाड़ियां बनी लग्जरी वाहन, 7 करोड़ के 24 वाहन जब्त, 4 गिरफ्तार

MP News : देवास। देवास पुलिस ने अवैध वाहन कारोबार के एक सनसनीखेज नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जिसमें फर्जी NOC के जरिए स्क्रैप घोषित वाहनों को लग्जरी गाड़ियों के रूप में सड़कों पर दौड़ाया जा रहा था। इस गिरोह ने करीब 7 करोड़ रुपये कीमत के 24 वाहनों का काला कारोबार चला रखा था, लेकिन अब पुलिस की सख्त कार्रवाई ने इस गोरखधंधे की कमर तोड़ दी है। बरोठा थाना पुलिस ने दबिश देकर सभी 24 वाहन जब्त कर लिए, जिनमें लग्जरी बसें भी शामिल हैं। इसके अलावा, मौके से लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
MP News : जांच में खुलासा हुआ कि ये वाहन पहले मध्यप्रदेश में स्क्रैप यानी कबाड़े के रूप में घोषित हो चुके थे। लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी मुख्य आरोपी राकेश गांधी के नेतृत्व में संचालित इस शातिर गिरोह ने फर्जी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) तैयार कर इन वाहनों को पुनः रजिस्टर करवाकर अवैध रूप से उपयोग में ला दिया। गिरोह के सदस्यों ने इस धंधे से करोड़ों का मुनाफा कमाया था। राकेश गांधी अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
MP News : पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में बरोठा थाना पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध वाहनों के काले बाजार पर करारा प्रहार है। पुलिस का दावा है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।