MP News: संबल योजना के लिए 10 हजार की रिश्वत लेते जनपद लिपिक गिरफ्तार

MP News: छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सागर लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ामलहरा जनपद पंचायत के लिपिक मुकेश वर्मा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मुकेश वर्मा ने संबल योजना के तहत हितग्राही को दो लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता की सूचना पर लोकायुक्त ने जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा।
MP News: शिकायत और कार्रवाई
शिकायतकर्ता राहुल लोधी ने बताया कि उन्होंने संबल योजना के तहत सहायता राशि के लिए आवेदन किया था। लेकिन, जनपद पंचायत के लिपिक मुकेश वर्मा ने आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। परेशान होकर राहुल ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त पुलिस से की। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त ने एक विशेष ऑपरेशन चलाया और बुधवार को मुकेश वर्मा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
MP News: लोकायुक्त का बयान
सागर लोकायुक्त के टीआई रंजीत सिंह ने बताया, “हमें राहुल लोधी से शिकायत मिली थी कि मुकेश वर्मा संबल योजना की राशि दिलाने के लिए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद हमने बड़ामलहरा जनपद पंचायत में जाल बिछाया और मुकेश वर्मा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।” उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।