Flight to Kathmandu cancelled: एअर इंडिया की काठमांडू के लिए उड़ाने रद्द, बयान जारी कर कहा- एयरपोर्ट अभी भी बंद

Flight to Kathmandu cancelled: नई दिल्ली: नेपाल की राजधानी काठमांडू में चल रहे उग्र प्रदर्शनों के कारण भारत की प्रमुख विमानन कंपनियों, एअर इंडिया और इंडिगो ने अपनी उड़ान सेवाएं रद्द कर दी हैं। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 10 सितंबर को काठमांडू आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, क्योंकि त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अभी बंद है। उन्होंने कहा, "हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और जल्द ही अपडेट साझा करेंगे।"
Flight to Kathmandu cancelled: इसी तरह, इंडिगो ने एक एडवाइजरी जारी कर बताया कि काठमांडू से आने-जाने वाली उड़ानें 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक रद्द रहेंगी। रद्द होने का कारण हवाई अड्डे का बंद होना बताया गया है।
Flight to Kathmandu cancelled: नेपाल में सियासी संकट के बीच काठमांडू के युवा मेयर बालेंद्र शाह (बालेन) चर्चा में हैं। भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के नायक बालेन को जन-जाति के बीच लोकप्रियता मिली है, और उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठ रही है। सिविल इंजीनियर और रैपर रहे बालेन की बेदाग छवि और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नीति उनकी ताकत है।