MP News : पुलिस की बड़ी कामयाबी, ISIS आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, मध्यप्रदेश के ब्यावरा से आतंकी गिरफ्तार

MP News : भोपाल। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) से जुड़े एक खतरनाक टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा क्षेत्र की शहीद कॉलोनी से कामरान कुरैशी नामक आतंकी को हिरासत में लिया गया। इसके साथ ही दिल्ली से दो संदिग्ध आतंकी आफताब और सूफियान, तेलंगाना के निजामाबाद से हुजैफा, और झारखंड के रांची से इस मॉड्यूल के मास्टरमाइंड अशरफ दानिश को गिरफ्तार किया गया।
MP News : दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिसमें संदिग्धों के पास से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई। इसमें सल्फर पाउडर, हाइड्रोक्लोरिक और नाइट्रिक एसिड, बॉल बेयरिंग्स, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स, तार, और हथियार शामिल हैं। शुरुआत में स्थानीय पुलिस ने इस मामले को आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया था, लेकिन गहन जांच में ISIS के साथ संबंधों का खुलासा हुआ।
MP News : यह कार्रवाई बुधवार को शुरू हुई और कई राज्यों में समन्वित रूप से की गई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस ऑपरेशन के जरिए आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। जांच में सामने आया कि ये संदिग्ध ‘गजवा-ए-हिंद’ नामक एक समूह के तहत काम कर रहे थे और पाकिस्तान स्थित हैंडलरों के संपर्क में थे। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की तलाश में जुटी है।