Raipur City Crime : MDMA ड्रग कार्टेल में 4 और गिरफ्तार, इवेंट मैनेजर सहित 9 आरोपी पकड़े गए

- Rohit banchhor
- 04 Sep, 2025
पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 21(सी) और 29 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ "ऑपरेशन निश्चय" के तहत पुलिस ने थाना गंज में दर्ज MDMA ड्रग कार्टेल मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें शहर की पार्टियों के प्रमुख इवेंट मैनेजर विधि अग्रवाल और ऋषीराज टंडन शामिल हैं, जो इस नेटवर्क के मुख्य चेहरों में से हैं। इसके साथ ही, सोहेल खान और जुनैद अख्तर को भी मुख्य आरोपी नाव्या मलिक और अयान परवेज के सहयोगी के रूप में पकड़ा गया है। अब तक इस प्रकरण में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 21(सी) और 29 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायर्स और स्थानीय नेटवर्क को ध्वस्त करने का अभियान शुरू किया गया था। इसके तहत 23 अगस्त 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे रेलवे स्टेशन रोड पर तीन आरोपियों हर्ष आहूजा (23, कटोरा तालाब, रायपुर), मोनू विश्नोई (29, हिसार, हरियाणा), और दीप धनोरिया (41, खम्हारडीह, रायपुर) को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 27.58 ग्राम MDMA, एक सोनेट कार (CG 04 QJ 5466), 85,300 रुपये नकद, और 5 मोबाइल फोन (कुल कीमत 20 लाख रुपये) जब्त किए गए थे।
पुलिस ने "एंड टू एंड" कार्रवाई के तहत बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच शुरू की। इस दौरान मुख्य आरोपी नाव्या मलिक और उसके सहयोगी अयान परवेज की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और प्रतिबंधित नशीली दवाइयां जब्त कीं। पूछताछ में नाव्या और अयान ने MDMA कार्टेल में विधि अग्रवाल, सोहेल खान, और जुनैद अख्तर की भूमिका का खुलासा किया।
नाव्या और अयान के बयानों के आधार पर पुलिस ने विधि अग्रवाल (27, शुभम कॉर्पोरेट्स, तेलीबांधा, रायपुर), सोहेल खान (29, दलदली रोड, महासमुंद), जुनैद अख्तर (28, धोबी गली, रायपुर) और ऋषीराज टंडन (शंकर नगर, रायपुर) को गिरफ्तार किया। विधि अग्रवाल और ऋषीराज टंडन शहर में होने वाली हाई-प्रोफाइल पार्टियों के इवेंट मैनेजर हैं और ड्रग नेटवर्क के प्रमुख चेहरे माने जा रहे हैं। पूछताछ में विधि ने ऋषीराज टंडन को MDMA का सप्लायर बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने प्रकरण में अब तक 27.58 ग्राम MDMA, एक सोनेट कार, 85,300 रुपये नकद, 8 मोबाइल फोन, और अन्य प्रतिबंधित नशीली दवाइयां जब्त की हैं। सभी 9 आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में NDPS एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। माननीय न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर सभी आरोपियों से बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस ड्रग नेटवर्क के अन्य संलिप्त व्यक्तियों और अंतरराज्यीय कनेक्शनों का पता लगाने के लिए जांच को और विस्तार दे रही है।