CG News : जशपुर को मिली तीन नए ग्रामीण बैंकों की सौगात, सीएम विष्णुदेव साय ने किया वर्चुअल उद्घाटन, 44 हजार लोग होंगे लाभान्वित

CG News : जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत संरचना के साथ-साथ वित्तीय सेवाओं को भी प्राथमिकता दी है। इसी क्रम में रविवार को उन्होंने अपने कैंप कार्यालय से जशपुर विकासखंड के ग्राम आरा, पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम कुडे़केला (घरजियाबथान), और बगीचा विकासखंड के सुदूरवर्ती ग्राम छिछली में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के 12वें वार्षिक प्रतिवेदन का भी लोकार्पण किया।
CG News : 23 ग्राम पंचायतों के 44 हजार लोगों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संबोधन में आरा, कुडे़केला और छिछली के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि आज जशपुर जिले के तीन विकासखंडों में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखाएं शुरू हो रही हैं। इन बैंकों से 23 ग्राम पंचायतों और उनके 48 आश्रित गांवों के लगभग 44 हजार लोग लाभान्वित होंगे। अब किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, जिससे उनका समय और धन दोनों बचेगा।” उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं बढ़ाने के लिए बैंकों के साथ समन्वय कर नई शाखाएं खोलने के प्रयास जारी हैं।
CG News : अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों की भूमिका
मुख्यमंत्री ने जिले में संचालित 268 अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों की सराहना की, जो ग्रामीणों को उनके गांव में ही वित्तीय सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इन केंद्रों के माध्यम से अब तक लगभग 15 करोड़ रुपये का लेन-देन हो चुका है। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत दिवस पर सभी पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र शुरू करने का लक्ष्य है।
CG News : जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार
वर्चुअल संबोधन के दौरान छिछली की सरपंच अनिमा मिंज, आरा के सरपंच मनोज भगत और कुडे़केला की सरपंच शशिकांता पैंकरा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन बैंकों के खुलने से क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी और ग्रामीणों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा।
CG News : विधायकों ने भी सराहा कदम
ग्राम आरा से वर्चुअल रूप से जुड़ीं विधायक रायमुनी भगत ने कहा, “इन बैंकों के खुलने से ग्रामीणों को न केवल बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से प्राप्त होगा।” वहीं, कुडे़केला से जुड़ीं विधायक गोमती साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनधन खाता योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे वित्तीय समावेशन और जागरूकता बढ़ी है। जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने भी इस पहल के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
CG News : जशपुर में अब 30 ग्रामीण बैंक
इन तीन नई शाखाओं के साथ जशपुर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंकों की कुल संख्या 30 हो गई है। इस अवसर पर कैंप कार्यालय में माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती, जिला पंचायत सदस्य वेद प्रकाश भगत, उपेंद्र यादव, सुनील गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोड़ा, एलडीएम वाल्टर भेंगरा और तीनों ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।